Virat Kohli Birthday : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही है। कोहली की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में की जाती है। मौजूदा समय में किंग कोहली टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी है। साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वह सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं।
लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज है। आज हम आपको कोहली के करियर के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका टूट पाना लगभग नामुमकिन है। कई रिकॉर्ड में तो कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ चुके हैं। आइए कोहली के 36वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में….
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। कोहली सिर्फ रन बनाने में ही माहिर नहीं हैं, बल्कि वो सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। 2008 से अब तक विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 538 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ टीम इंडिया को कई बड़ी जीत दिलाई है, बल्कि 21 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब भी अपने नाम किया है।
विराट कोहली ने सिर्फ रन बनाए ही नहीं, बल्कि उन्होंने ये रन सबसे तेज गति से बनाए हैं। 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 रन कोहली ने सबसे तेज बनाए हैं। यानी उन्होंने सबसे कम पारियों में ये आंकड़े छुए हैं। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है।
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक जड़े थे। ये एक ऐसा रिकॉर्ड था जो बहुत लंबे समय तक अटूट रहा। लेकिन, विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो क्रिकेट के बादशाह हैं। वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ा और इस तरह सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये एक ऐतिहासिक पल था, जब एक युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
विराट कोहली सिर्फ वनडे शतकों के मामले में ही सचिन तेंदुलकर को पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में भी उनका नाम दूसरे नंबर पर आता है। साल 2018 में विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 37 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 11 शतक जड़े। हालांकि, इस मामले में सचिन तेंदुलकर अभी भी सबसे आगे हैं। साल 1998 में सचिन तेंदुलकर ने 39 मैचों में 12 शतक जड़े थे।
कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालते हुए कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं। कोहली ने 213 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने 332 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
IPL 2025 : कोहली-रोहित नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ...
Most Runs in IPL : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके नाम? टॉप-5 ...
Champions Trophy 2025 : चैंपियन बनते ही रोहित-कोहली ने मैदान पर खेला डांडिया, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत