Happy Birthday Zakir Khan: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की कुछ बेहतरीन शायरी, यहां पढ़ें

Publish Date: 20 Aug, 2021
google Happy Birthday Zakir Khan: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की कुछ बेहतरीन शायरी, यहां पढ़ें

Happy Birthday Zakir Khan: 

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) अब देश के कोने में फेमस हो चुके हैं। अब उन्हें किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। अक्सर ही उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।  जाकिर खान अपनी कॉमेडी से सबका दिन तो जीत चुके हैं। आज जाकिर खान अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे जाकिर की खास बात ये है कि मिडिल क्लास फैमली उनसे आसानी से रिलेट कर पाते हैं। उनके कॉमेडी का अंदाज सबको बेहद पसंद आता है। 


Zakir Khan की शायरियां 


हम दोनों में बस इतना सा फर्क है,

उसके सब “लेकिन” मेरे नाम से शुरू होते है

और मेरे सारे “काश” उस पर आ कर रुकते है..


उसे मैं क्या, मेरा खुमार भी मिले तो बेरहमी से तोड़ देती है,

वो ख्वाब में आती है मेरे, फिर आकर मुझे छोड़ देती है….


इश्क़ को मासूम रहने दो नोटबुक के आखिरी पन्ने पर,

आप उसे किताबो में डालकर मुश्किल न कीजिये..


तेरी बेवफाई के अंगारो में लिपटी रही हे रूह मेरी,

मैं इस तरह आज न होता जो हो जाती तू मेरी..

एक सांस से दहक जाता है शोला दिल का

शायद हवाओ में फैली है खुशबू तेरी


अब वो आग नहीं रही, न शोलो जैसा दहकता हूँ,

रंग भी सब के जैसा है, सबसे ही तो महेकता हूँ…

एक आरसे से हूँ थामे कश्ती को भवर में,

तूफ़ान से भी ज्यादा साहिल से डरता हूँ…


Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept