Publish Date: 05 Apr, 2025
Author: Anjum Qureshi
Pinterest
Happy Durga Ashtami 2025 Wishes: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। यह दिन मां महागौरी को समर्पित होता है। इस दिन को दुर्गा अष्टमी या महाअष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। जिसमें छोटी कन्याओं को भोज कराया जाता है और उपहार दिए जाते हैं। यह दिन मां के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को आप अपनों के लिए भी खास बना सकते हैं इस दिन अपनों को भेजें शुभकामना संदेश।
दुर्गा अष्टमी 2025 शायरी (Happy Durga Ashtami 2025 Shayari)
या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
अष्टमी की शुभकामनाएं
मां की कृपा से चलता सारा संसार है
मां को अपने भक्तों से बहुत प्यार है
ममता और आशीष से भरा है मां का मन
दूर करती हैं भक्तों के जीवन के सारे विघ्न
Happy Durga Ashtami
माता आयी हैं, खुशियों के भंडार लायी हैं,
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,
तो प्रेम से बोलो जय माता दी।
अष्टमी की शुभकामनाएं
जगत पालन हार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति की आधार हैं मां,
हम सब की रक्षा की अवतार हैं मां
Happy Durga Ashtami
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार।
अष्टमी की शुभकामनाएं
मां की शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो
Happy Durga Ashtami
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
अष्टमी की शुभकामनाएं
दुर्गा अष्टमी 2025 मैसेज (Happy Durga Ashtami 2025 Message)
माँ की कृपा से जीवन में हर सफलता प्राप्त हो। शुभ अष्टमी!
मन में भक्ति की धारा हो, हर दिन मंगलमय और उज्ज्वल हो। जय माता दी!
आपका जीवन सौभाग्य, सुख और समृद्धि से भरा रहे। दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ आपके जीवन को उज्जवल करें, आपको स्वास्थ्य, धन और सफलता का आशीर्वाद दें। शुभ अष्टमी!
माँ दुर्गा आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी!