Happy Lohri 2024 Wishes: बनाएं लोहड़ी के त्योहार को और भी खास, ऐसे भेजें शुभकामनाएं संदेश

Publish Date: 14 Jan, 2024
Happy Lohri 2024 Wishes: बनाएं लोहड़ी के त्योहार को और भी खास, ऐसे भेजें शुभकामनाएं संदेश

Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी का त्योहार आज पूरे भारत में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। यह त्योहार सिख समुदाय का प्रमुख त्योहार है जो कि पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह त्योहार किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन किसान अपने खेतों की अच्छी फसल के लिए अग्नि में रेवड़ी, गजक, गन्ने और तिल डालकर सूर्य देव और अग्नि देव को आभार प्रकट करते हैं। लोहड़ी में लोग रात के समय खुली जगह पर अग्नि जलाकर उसी परिक्रमा करते हैं और जश्न मनाते हैं। लोहड़ी के त्योहार को खास बनाने के लिए आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इस तरह शुभ कामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

लोहड़ी की ये आग,
आपके जीवन के दुखों का करें नाश।
और लेकर आए आपके जीवन में,
खुशियों का प्रकाश।
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी के लख-लख बधाईयां।
Happy Lohri 2024

Lohri-hindi-7.jpg



दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं!
Happy Lohri 2024

Lohri-hindi-6.jpg



मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की खुशी और अपनों का साथ,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
Happy Lohri 2024!

Lohri-hindi-5.jpg


दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
Happy Lohri 2024!

Lohri-hindi-4.jpg


हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
Happy Lohri 2024!

Lohri-hindi-3.jpg


सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
Happy Lohri 2024

Lohri-hindi-2.jpg



सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
Happy Lohri 2024

 

Lohri-hindi-1.jpg

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept