Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी का त्योहार आज पूरे भारत में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। यह त्योहार सिख समुदाय का प्रमुख त्योहार है जो कि पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह त्योहार किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन किसान अपने खेतों की अच्छी फसल के लिए अग्नि में रेवड़ी, गजक, गन्ने और तिल डालकर सूर्य देव और अग्नि देव को आभार प्रकट करते हैं। लोहड़ी में लोग रात के समय खुली जगह पर अग्नि जलाकर उसी परिक्रमा करते हैं और जश्न मनाते हैं। लोहड़ी के त्योहार को खास बनाने के लिए आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इस तरह शुभ कामनाएं संदेश भेज सकते हैं।
लोहड़ी की ये आग,
आपके जीवन के दुखों का करें नाश।
और लेकर आए आपके जीवन में,
खुशियों का प्रकाश।
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी के लख-लख बधाईयां।
Happy Lohri 2024
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं!
Happy Lohri 2024
मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की खुशी और अपनों का साथ,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
Happy Lohri 2024!
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
Happy Lohri 2024!
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
Happy Lohri 2024!
सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
Happy Lohri 2024
सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
Happy Lohri 2024
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत