Publish Date: 11 May, 2025
Author: Anjum Qureshi
Happy Mother's Day 2025 Wishes: मई महीने के दूसरे रविवार को हर साल लगभग पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। मां का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है। यह दिन मां के प्यार, त्याग और ममता के लिए समर्पित हैं। मां ही है जो अपने बच्चों के निस्वार्थ प्रेम करती है। इस दिन मां को ऐसे भेजें प्यार भरे संदेश और इस दिन को उनके लिए बनाएं स्पेशल।
हैप्पी मदर्स डे 2025 शायरी (Happy Mother’s Day 2025 Shayari)
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां ही है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।
Happy Mother's Day
जिस घर में मां की कद्र नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे
मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती है,
जमाने की हर बलाएं उनके काले टीके से घबराती है।
Happy Mother's Day
मेरी भूख का तुझे ख्याल है,
खाना खा लिया बस यही सवाल है,
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है।
हैप्पी मदर्स डे
मां के हाथों में मन्नत है,
मां के पैरों में जन्नत है।
Happy Mother's Day
मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है,
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं।
हैप्पी मदर्स डे
दुआ देने वाले कई लोग होते हैं,
लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है।
Happy Mother's Day
हैप्पी मदर्स डे 2025 कोट्स (Happy Mother's Day 2025 Quotes)
हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां, हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे, खड़ी रहती है मां।
तू जहां भी रहे मां, बस दुआओं में मेरा नाम लेती रहना।
तेरे आंचल की ठंडक हर गर्मी से राहत देती है।
हर दर्द में सुकून देने वाली आवाज़ है मां की पुकार।
मां का प्यार वो अनमोल खजाना है, जो उम्र भर साथ रहता है।
जिसने हमें चलना सिखाया, वही हमें हर मुश्किल में संभालना भी सिखाती है
हैप्पी मदर्स डे 2025 मैसेज (Happy Mother's Day 2025 Message)
आपके बिना मेरी दुनिया अधूरी है मां, आपके प्यार और आशीर्वाद से ही जीवन रोशन है। हैप्पी मदर्स डे!
जिसने हर खुशी मुझ पर वार दी और हर दर्द खुद सहा, उस मां को दिल से सलाम। हैप्पी मदर्स डे!
मां, आपकी ममता ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है। इस खास दिन पर आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान। हैप्पी मदर्स डे!
आपका हर आशीर्वाद मेरी ताकत है और आपकी मुस्कान मेरा सुकून। हैप्पी मदर्स डे मां!
हर दिन खास है जब आप साथ हैं, लेकिन आज का दिन सिर्फ आपके नाम। हैप्पी मदर्स डे!
हैप्पी मदर्स डे 2025 इमेज (Happy Mother's Day 2025 Images)







