Hari Hara Veera Mallu Opening Day Collection : अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, तो वहीं इसे टक्कर देने के लिए पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लू’ अब आ चुकी है। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है। तेलुगु इंडस्ट्री में पवन कल्याण का स्टारडम काफी है और करीब दो साल बाद अभिनेता कमबैक कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म का क्रेज जबरदस्त देखने को मिल रहा है। फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म ने पहले ही दिन करीब 44 करोड़ की ओपनिंग ली है। अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
पवन कल्याण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का कलेक्शन दूसरे दिन 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसके बाद भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 56.29 करोड़ रुपये हो गई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड खत्म होने तक 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी। दुनियाभर में फिल्म की कमाई की बात करें तो, यह 75 करोड़ तक पहुंच गया है। हालांकि, फिल्म काफी बड़े बजट में बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपये लगे हैं। आपको बता दें कि ‘हरि हर वीरा मल्लू’ पैन इंडिया फिल्म है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके चलते नॉर्थ की ऑडियंस भी फिल्म को देखने के लिए पहुंच रही है। लेकिन, ‘जेलर’ और ‘कल्कि 2898एडी’ की तरह फिल्म का क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है।
कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित, 'हरि हर वीरा मल्लू' एक ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसकी कहानी वीर मल्लू पर आधारित है, जिसे मुगल शासन के खिलाफ जंग छेड़ने वाला पहला भारतीय माना जाता है। फिल्म में वीर मल्लू का दमदार किरदार पवन कल्याण निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल क्रूर औरंगजेब की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत कर चुकी है। पवन कल्याण की इस फिल्म ने पहले दिन ही 40.50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर, उनकी ही पिछली फिल्म 'वकील साहब' का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Urvashi Rautela Clears Her Controversial Remarks About ‘A Temple In Her Name’ ...
South Cinema : क्या पवन कल्याण के बेटे करने वाले हैं एक्टिंग डेब्यू? ...
South Cinema : फिल्मों को छोड़ने को लेकर पवन कल्याण की दो टूक- ...
Only These Three Indian Have Made It To The List Of Google's Most Searched Actors ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत