टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हरा दिया। इस हार का पूरा ठीकरा गेंदबाज हसन अली के सर फोड़ा गया। सेमीफाइनल मुकाबले में मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप करने को लेकर हसन अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनपर भारत के एजेंट होने का इलजाम भी लगाया गया है। अब इस मामले पर अली ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। हसन ने पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात रखी है।
میرا سینہ تیری حُرمت کا ہے سنگین حصار،
میرے محبوب وطن تُجھ پہ اگر جاں ہو نثار
میں یہ سمجھوں گا ٹھکانے لگا سرمایہِ تن،
اے میرے پیارے وطن 💚🇵🇰 pic.twitter.com/4xiTS0hAvx
हसन अली ने ट्विट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि 'मैं जानता हूं कि आप सभी मेरे से नाराज़ हैं, क्योंकि मेरा मुज़ाहिरा आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन मैं आप सबसे कई ज्यादा मायूस हूं। मेरे से अपनी उम्मीदों को मत बदलिए। मैं पाकिस्तान की आला सतह पर सेवा करना चाहता हूं इसी वजह से दोबारा से कड़ी मेहनत करने में जुट रहा हूं। यह धब्बा मुझे मजबूती फराहम करेगा. आपके मैसेज, ट्वीट, पोस्ट, कॉल और दुआ के लिए शुक्रिया। इनकी बहुत जरूरत थी।मुझे पता है कि आप सभी निराश हैं क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा … लेकिन मुझसे ज्यादा निराश नहीं हैं। अपनी उम्मीदें मुझसे कम मत कीजिए। मैं बड़े स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए कड़ी मेहनत से वापसी करूंगा।’
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पांच मैचों की नाबाद पारी खेल रही थी। वे अपने प्रदर्शन को देखते हुए प्रतियोगिता के पसंदीदा में से एक थे। हालांकि, सेमीफाइनल में हसन अली के साथ प्रशंसकों की निराशा का खामियाजा भुगतना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों में 20 रनों की जरूरत थी जब हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
T20 World Cup Winner : आस्ट्रेलिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ...
T20 WC Final: न्यूजीलैंड टीम ने बनाया टी20 वर्ल्ड के इतिहास का सबसे ...
T20 World Cup 2021 : फाइनल मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने कहा ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत