Gujarat Plane Crash : गुजरात के जामनगर में हुए विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर जब उनके गांव भालकी माजरा, हरियाणा पहुंचा तो मातम छा गया। हर आंख नम थी। सिद्धार्थ अपने माता-पिता के इकलौते बेटे और एक छोटी बहन के प्यारे भाई थे। उनके जाने से परिवार का संसार उजड़ गया है। उनकी मंगेतर, जिनकी मेहंदी का रंग भी अभी हल्का नहीं पड़ा था, गहरे सदमे में हैं। 23 मार्च को उनकी सगाई हुई थी और इसी साल 2 नवंबर को उनकी शादी होनी थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। परिवार में कोहराम मचा है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।