Hera Pheri 3 Script Locked: राजू, श्याम और बाबूराव की फिल्म हेरा फेरी ने 21 साल पहले खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म को आप चाहे कितनी बार ही देख लें लेकिन आज भी इस फिल्म के कुछ सीन्स को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आया था फिर हेरा फेरी, वो भी काफी हिट रही थी। फिल्म के 21 साल पूरे होने पर फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने हेरा फेरी 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कम्फर्म कर दिया है कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ तीसरी इंस्टॉलमेंट लेकर जल्द आने वाले हैं।
Agreed! Even we didn’t know back then what a film we were making, each scene better than the other. Specially love this one : dhoti 😂😂 Genius of Priyan sir and epic dialogues by late Neeraj Vora. pic.twitter.com/mzU3xq2sKx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 31, 2021
उन्होंने कहा, ‘स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और जल्द ही इसकी ऑफिशयल अनाउंसमेंट की जाएगी। इस बार आइडिया सिर्फ हेरा फेरी 3 नहीं है बल्कि और हेरा फेरी भी है और हम उसका पूरा ख्याल रख रहे हैं।’ फिरोज ने आगे कहा, ‘हम इस बार स्क्रिप्ट को लेकर थोड़ा ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अब जब चीजें सही जगह पर बैठ गई हैं तो मैं यही कहूंगा कि बनेगी तब जब 2-3 हेरा फेरी साथ बनेगी। फिरोज का ये भी कहना है कि इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जाना काफी प्रेशर से भरा है और प्रेशर से ज्यादा इसमें जिम्मेदारी वाली बात है क्योंकि आपको ऑडियंस को अच्छा प्रोडक्ट देना है। भगवान ने हमें इतनी अच्छी फ्रेंचाइजी दी तो हमें स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग सब बेस्ट रखना होगा। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते।’
जब फिरोज से पूछा गया कि क्या हेरा फेरी 3 की कहानी की शुरुआत वहीं से शुरू होगी जहां पर दूसरा पार्ट खत्म हुआ था तो उन्होंने कहा, ‘हां उसमें कहानी कन्टीन्यू होगी। लोगों को फाइनली उस लास्ट सीन का जवाब मिल जाएगा।’
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी ...
Journalist Bharti Pradhan Criticises Shah Rukh Khan For Jawan’s Press Conference ...
Celebrity Fitness: Bollywood Actor Akshay Kumar’s Workout, Diet and Lifestyle Routine ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत