Hina Khan New Haircut Look: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपने नए लुक की तस्वीरें social media पर शेयर की हैं । जिनमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं । वैसे Social Media पर अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ हिना खान (Hina Khan) शेयर करती रहती हैं । हिना खान (Hina Khan) ने बताया लंबे बालों की वजह से अधिक तनाव होता है और इसलिए उन्होंने अपने तनाव को दूर करने के लिए बाल कटवा लिए । हिना खान ने नए हेयरकट के साथ स्ट्रेस को कह दिया है गुड बाय ।
#HinaKhan #HinaKhanNewHaircut