Nawab Hamid Ali Khan : भारत में एक ऐसे नवाब हुए हैं जिन्होंने अपने घर तक ट्रेन लाइन बिछवा दी थी साथ ही अपने लिए एक निजी रेलवे स्टेशन भी बनवाया था। यह रामपुन के नौवें नवाब हामिद अली खान थे। उन्होंने मिलक से रामपुर के बीच ट्रेन लाइन बिछवाने का निर्णय लिया था। साल 1925 में उन्होंने बड़ौदा स्टेट ट्रेन बिल्डर्स से चार बोगियां खरीदीं थी। इन बोगियां में किचन और बेडरूम भी था। करीब 40 किलोमीटर की दूरी तक ट्रेन लाइन बिछवाई। इस स्पेशल ट्रेन के बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...