Whatsapp Schedule Message Feature: जब हमारा बर्थडे होता है तो उसका सबसे अच्छा पार्ट होता है जब आप के दोस्त और परिवार वाले रात में आप को बर्थडे विश करते हैं। मगर काई बार रात होने की वजह से या किसी और वजहों से आप रात में कॉल नहीं कर सकते। तो अब whatsapp ने आप की ये मुश्किल भी आसान कर दी है। आज के weekly tech tips में आप को बताएँगे की आप कैसे whatsapp पर message schedule कर सकते है।
WhatsApp पर किसी भी मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। अगर आप 12 बजे किसी को Birthday wish करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से related मैसेज करना चाहते हैं तो ऐसे करें मैसेज को schedule
1. सबसे पहले आपको Google Playstore पर जाकर SKEDit को डाउनलोड करना होगा।
2. डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन कीजिये और Sign Up कीजिये।
3. इसके बाद मेन मैन्यू में दिए गए WhatsApp option पर टैप कीजिये ।
4. यह सब करने के बाद आपको Enable Accessibility पर क्लिक करना होगा
5. Enable Accessibility पर क्लिककरने के बाद Use service पर टैप कीजिये।
6. अब आप जिसे भी WhatsApp चैट पर Message Schedule करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें।
7. फिर मैसेज टाइप कीजिये।
8. मैसेज टाइप करने के बाद समय और दिन सेट कीजिये।
9. बस इतना करने के बाद आपका Message तय समय पर WhatsApp पर ऑटोमैटिकली सेंड हो जाएगा।
बता दे की WhatsApp जल्द ही शेड्यूल मैसेज फीचर (Schedule Message Feature) लांच कर देगा। कंपनी ने इस फीचर को अभी तक ऐप में शामिल नहीं किया है, लेकिन तब भी आप इस को use कर सकते है।
Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और फीसर्च ...
iPhone 15 Pro Max Long Term Review : आईफोन 15 प्रो और 16 ...
Jagran HiTech Awards 2023 Red Carpet : टेक-ऑटो इंडस्ट्री की बदलती तस्वीर और ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत