Honda 2Wheeler India देश की दूसरी बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है। भारत में कुछ ही टू-व्हीलर कंपनियां ऐसी हैं, जिनके बेस्ट सेलिंग Mass मार्केट पोर्टफोलियो ही नहीं, बल्कि उनके पास एक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल की एक लंबी रेंज भी मौजूद है। ऐसे में Honda अच्छे से जानती है कि भारत में बड़े इंजन वाली बाइक्स का फ्यूचर क्या है। इसीलिए Honda ने भारत में अपना पहला प्रीमियम मोटरसाइकिल शोरूम Honda BigWing खोला है जो कि गुरुग्राम में मौजूद है। Honda BigWing अब अपने प्रीमियम सिल्वर विंग-मार्क के तहत भारत में Honda के मज़ेदार मोटरसाइकलिंग बिजनेस की अगुवाई करेगी। Honda BigWing वैश्विक बाजार में काफी सामान्य है और इसका उद्देश्य है कि अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस के साथ उन्हें संतुष्टि देना। हमने भी Honda के इस प्रीमियम आउटलेट में काफी समय गुजारा जहां हमें भी इसकी प्रीमियम सर्विस का अनुभव हुआ। इसके अलावा Honda ने BigWing आउटलेट में एक एक्सक्लूजिव लाउंज भी शुरू किया है जो काफी आरामदायक है, अगर आप लंबे वेटिंग पीरियड से जूझ रहे हैं।
Honda Amaze or Maruti Dzire : कौनसी कार आपके लिए बेहतर, जानें कीमत ...
Honda Elevate vs Kia Seltos : इंजन से लेकर डायमेंशन तक, जानें कौन ...
Property News: Positive Surge in Demand of Houses and Flats This Festive Season ...
Honda SP160 Launched in India: Know The Price Specifications and Features ...