Honda Hornet 2.0 Review : 160cc से 200cc सेगमेंट में धूम मचाने आई यह बाइक, जानें कीमत

Publish Date: 28 Jul, 2025 |
 

Honda CB125 Hornet Walkaround Review : होंडा हॉर्नेट 2.0 अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद CB190R से प्रेरित एक बिल्कुल नई मोटरसाइकिल है, जिसमें कई नए कंपोनेंट्स देखने को मिलते हैं। इसके हेडलैंप और बॉडी पैनल्स को नया रूप दिया गया है, जिससे यह 2.0 बैज के साथ पुराने मॉडल से बड़ी और दमदार दिखती है। इसमें एक फुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल है जो स्पीड, ओडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर्स, फ्यूल गेज, गियर पॉजिशन इंडिकेटर और बैटरी वोल्टमीटर जैसी जरूरी जानकारी देता है। होंडा ने पुराने 160cc इंजन को बोर आउट करने की बजाय, एक नया 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व इंजन दिया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे पहले से कहीं अधिक स्पोर्टी और दमदार बनाता है।

 
 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept