नई Honda Hornet 2.0 भारत में Honda CB Hornet 160 को रिप्लेस करेगी और ये होंडा की प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल लाइन-अप में आएगी। कंपनी इसमें बड़ा 184 cc का इंजन देगी और इसमें नए फीचर्स के साथ नया डिजाइन दिया गया है। इस बाइक के साथ कंपनी युवाओं और स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे लोगों को टार्गेट करेगी। Honda के मुताबिक नई Hornet 2.0 में नया 184.4 cc का इंजन मिलता है और ये इंजन 8,500 rpm पर 17bhp की पावर और 6,000 rpm पर 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन में होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 8 ऑन-बोर्ड सेंसर्स दिए गए हैं जो लगातार ऑप्टिमम फ्यूल और एयर मिक्चर इंजेक्ट करता है और इससे आपको एक बेहतर माइलेज भी मिलता है।
अब आखिर में इसकी कीमतों की बात करें नई Honda Hornet 2.0 की कीमत 1,26,921 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। भारत में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar NS 200 से होगा। Apache 200 की कीमत 1 लाख 28 हजार रुपये और Pulsar 200 की कीमत 1 लाख 29 हजार रुपये है। इन दोनों ही बाइक से नई Honda Hornet 2.0 किफायती साबित होती है।