हिंदुस्तान में बहुत सारी महिलाएं हैं, जो शायद जॉब मार्केट में ना जाए, पर उद्यमी है। उद्यमिता एक करियर विकल्प है,जिसमें महिलाओं को फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। शीरोज (SHEROES) की फाउंडर Sairee Chahal अपनी लाइफ और बिजनेस को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ सफलतापूर्वक आगे ले जा रही हैं। उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन जो एक चीज बनी रही, वो थी ना रुकने की भावना और सोच में फ्लेक्सिबिलिटी। सायरी आज बिजनेस के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ महिलाओं को कंफर्ट और फ्लेक्सिबिलिटी भी देना चाहती हैं। फ्लेक्सिबिलिटी महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है और Sairee Chahal ने फ्लेक्सिबिलिटी के साथ अपने जीवन को किस तरह से संतुलित किया है, यह जानने के लिए आप उनका वीडियो जरूर देखें।