Tech tips and tricks : पुरानी चैट्स के डिलीट किये बिना चेंज करे WhatsApp नंबर

Publish Date: 28 Dec, 2021
https://www.jagranimages.com/images Tech tips and tricks :  पुरानी चैट्स के डिलीट किये बिना चेंज करे WhatsApp नंबर
Tech tips and tricks :  इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp का नबंर अगर आप बदलना चाहते हैं। क्योंकि अब आप आसानी से WhatsApp का नंबर बदल सकते हैं, वो भी पुरानी चैट्स डिलीट हुए बिना। आपको बता दें कि WhatsApp चैट्स को Android से iOS या फिर iOS से Android में ट्रांसफर करना को मुश्किल होता है, लेकिन यूजर्स बिना डाटा खोए अपने फोन नंबर को आसानी से चेंज कर सकते हैं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करते हैं कि आप इस फीचर का आसनी से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक जानकारी देने से पहले यहां हम आपको ये बता दें कि इसके लिए आपना न्यू नंबर या सिम एक्टिवेट मोड में होना चाहिए। उसमें नेटवर्क का होना भी जरूरी है। आपको बता दें कि इसके लिए आपको वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी की आवश्यकता पड़ती है।
 
चेंज करे WhatsApp नंबर
 
WhatsApp रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है। 
 
1. सबसे पहले अपने WhatsApp को open करें और सेटिंग सेक्शन में जाएं।
2. सेटिंग्स सेक्शन में जाकर आपको मेन्यू ऑप्शन को ओपन करना होगा। फिर अकाउंट को ओपन करना होगा।
3. इसके बाद आपको यहां चेंज नंबर का ऑप्शन नजर आएगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आपको अपना पुराना और नया नंबर दोनों देना पड़ेगा।
6. इसके बाद आपको फिर से Next पर क्लिक करना होगा।
7. ये करने के बाद आपके पास एक नया मैसेज आएगा, जो आपसे पूछेगा कि क्या आप इस डिसीजन के लिए कंफर्म हैं ।
8. ये वो स्टेप हैं, जहां यूजर से ये पूछा जाएगा कि क्या वो अपने इस नंबर चेंज की जानकारी को अपने कॉन्टैक्ट को नोटिफाई करना चाहते हैं या फिर नहीं।
9. यहां पर आप All contact, contacts I have और Custom में से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं। ये पूर्ण रूप से आपकी पसंद होगी।
10. जब आप कॉन्टैक्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सभी WhatsApp कॉन्टैक्ट इंफो को इस अपडेट के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
11. ये सारा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद WhatsApp रिस्टार्ट हो जाएगा।
12. इसके बाद नए रजिस्टर्ड नंबर के लिए OTP पूछा जाएगा।
13. इस तरह आपका नंबर भी चेंज हो जाएगा और आपके सभी चैट्स वैसे के वैस ही रहेंगे।
इस तरह से अब आपको इस बात की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है कि कहीं आपने WhatsApp नंबर चेंज किया, तो आपकी पुरानी और जरुरी चैट्स भी डिलीट न हो जाएं।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept