Tech tips and tricks: आज के ज़माने में जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल ज़्यादातर सभी लोग करते है। बहुत से काम Gmail अकाउंट पर ही किये जाते है। बहुत सी इम्पोर्टेन्ट चीज़े भी Gmail अकाउंट पर ही आती है। ऐसे में प्रॉब्लम हो जाती है Storage की। वैसे आपको बता दे 15 जीबी का ही मुफ्त स्टोरेज गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) में दिया जाता है। पर्सनल और प्रोफेनशल दोनों तरह से जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि Gmail storage कम समय में ही फुल हो जाती है। आप भी ध्यान रखें कि अगर स्टोरेज फुल हो गई तो आप एक भी ईमेल रिसीव या सेंड नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते जीमेल अकाउंट को क्लीन कर कर लिया जाये। वैसे आपको बता दे जीमेल अकाउंट की फ्री स्टोरेज खत्म हो जाने के बाद आप चाहें तो गूगल से स्टोरेज खरीद भी सकते हैं। 100GB की स्टोरेज के लिए गूगल 130 रुपये महीना का चार्ज लेता है। लेकिन स्टोरेज क्लीन करने की ही सलाह सही है ऐसा करने से आप पैसे बचा सकते है।
साइज के हिसाब से Google Drive में डिलीट करें फाइल्स
1. डेस्कटॉप पर इस लिंक ( https://drive.google.com/#quota) को ओपन कीजिये।
2. अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन कीजिये।
3. आपको वहां सभी फाइलों के घटते हुए साइज मिल जाएंगी।
4. उन फ़ाइलों को स्थायी रूप से हटा दें जिनकी आपको अब ज़रूरत नहीं है।
जीमेल से बड़े साइज वाले ईमेल हटाएं
1. Gmail.com पर जाएं और अपने Google अकाउंट से लॉगिन कीजिये।
2. सर्च बार में "has:attachment larger:10M" टाइप कीजिये।
3. उन ईमेल को सिलेक्ट कीजिये जिनकी आपको जरूरत नहीं है और डिलीट बटन पर टैप कीजिये।
4. अब Trash पर जाएं और अपने अकाउंट क्लीन करने के लिए empty trash button पर टैप कीजिये।
5. अब Spam फोल्डर पर जाएं और ‘Delete all spam messages now' पर क्लिक कीजिये।
6. क्लिक करने के बाद कर Confirm दीजिये।
Indian Government Expresses Concern To Elon Musk Over Grok’s Abusive Hindi Slangs ...
Only These Three Indian Have Made It To The List Of Google's Most Searched Actors ...
Pixel Watch 3 Review : फिटनेस फ्रीक के लिए बेस्ट ऑप्शन, जानें क्या ...
Pixel Buds Pro 2 Review : Tensor A1 चिपसेट के साथ आने वाले ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत