Tech tips and tricks: आज कल हम सभी के पास मोबाइल रहता है। घर में जिनते लोग है उन सभी के पास मोबाइल है। मोबाइल का इस्तेमाल काफी कॉमन हो गया है। घर के बच्चों हो या फिर बुजुर्ग हर एक की पहुंच में मोबाइल है। जब घर पर मोबाइल होता है हो बच्चे भी मोबाइल का use करते है। कई बारे आपकी जानकारी के बगैर आपके मोबाइल पर कुछ सर्च कर लिया जाता है जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकता है। और ऐसा आपने भी देखा होगा कि मोबाइल पर से सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं ।कुछ लोग सर्च प्लेटफॉर्म google पर कुछ भी सर्च करते हैं, उसके बाद सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं, मोबाइल पर से सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद आप पता नही लगा पाते हैं कि आखिर आपके मोबाइल पर क्या सर्च किया गया है। बच्चों के हाथ में मोबाइल देना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है क्यूंकि वह कुछ भी सर्च करके डिलीट कर सकते है। लेकिन आपको परेशान होने कि ज़रूरत नहीं है । एक खास तरीके की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आखिर आपके मोबाइल पर क्या सर्च किया गया है। जब आपको यह ट्रिक पता चल जाएगी तो आप इसकी मदद से पता लगा पाएयेंगे कि आपके मोबाइल पर क्या क्या सर्च हुआ है।
डिलीटेड Google हिस्ट्री का पता कैसे लगाएं
डिलीटेड Google हिस्ट्री का पता लगाने के लिए सबसे पहले Google Chrome की सर्च टैब open कीजिये।
इसके टॉप राइट कर्नर पर दिखने वाली तीन डॉटेड लाइन पर क्लिक कीजिये।
तीन डॉटेड लाइन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, वहां Setting ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Site Settings ऑप्शन दिखाई देगा।
Site setting पर क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन नज़र आएंगे।
सबसे ऊपर All Sites ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
वहां सर्च की गई सभी साइट की डिटेल मौजूद रहती है। तो इस आसान तरीके से आप जान पाएंगे कि आपके मोबाइल पर क्या सर्च किया गया है। इस ट्रिक को जानने के बाद आप अपने मोबाइल की Deleted Search History को भी देख पाएंगे।
Water-Borne Diseases: Post-Care Tips For Mosquito-Borne Diseases, How to Make Speedy Recovery ...
Health & Lifestyle: Poor Sleep Schedule May Lead to Excessive Weight Gain, Know Side Effects ...
UPI News: Transferred Money into another UPI Account? Here’s How You Can Recover it ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत