Protect Children from coronavirus: बच्चे को वायरस से बचाने के लिए मां ने अपनाया ये तरीका - Watch Video

Publish Date: 27 Jun, 2020
 
Protect Children from coronavirus: दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है और हर कोई चिंतित है। कोई अपने काम को लेकर चिंतित है तो कोई अपनी सेहत को लेकर। लेकिन एक मां की चिंता बाकियों से थोड़ी अलग है। उसे न केवल अपना ध्यान रखना है, बल्कि घर के सभी सदस्यों खासकर अपने बच्चे का ज्यादा ध्यान रखना है। उसे अपने बच्चे लिए ऐसा वातावरण बनाना है ताकि बच्चा मस्ती भी करे और वायरस से सुरक्षित भी रहे। इसके लिए हर मां को साफ-सफाई और स्वच्छता पर पूरा ध्यान देना चाहिए। आप घर की हर चीज को साबुन या सैनिटाइजर से साफ नहीं कर सकते। आपको एक ऐसे स्प्रे की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप आसानी से कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकें। Savlon सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे एक ऐसा ही स्प्रे है। यह 99.99% (Basis in vitro studies) जर्म्स को मार देता है। इससे आप दरवाजों के हैंडल्स, कुर्सी, टेबल, सोफा आदि को साफ कर सकते हैं।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept