Tech Tips: Signal App क्या है और इसे कैसे Use करें | How to download Signal App and use it

Publish Date: 12 Jan, 2021
Tech Tips:  Signal App क्या है और  इसे कैसे Use  करें  | How to download Signal App and use it

भारत में Signal ऐप नबंर वन ऐप बन गया है. Signal App एक Multimedia Messaging App है. Signal App, Whatsapp और Telegram की तरह है

Signal ऐप को बहुत लोग डाउनलोड कर रहे है. बतादे  WhatsApp के नए पॉलिसी के बाद Signal के डाउनलोड में काफी इजाफा देखा गया है. Signal ऐप Android, iOS और Desktop के लिए मौजूद है. WhatsApp की तरह आप Signal को भी डेस्क्टॉप पर यूज कर सकते हैं. हम आपको बताएँगे कि आप Signal ऐप को कैसे यूज कर सकते है.

 

Signal App Download कैसे करें.

Signal ऐप को एंड्रायड के लिए प्ले स्टोर, ऐप्पल के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. वही आपको बता दे , iPhone लिए ऐप iOS 9.0 या उसके बाद के वर्जन पर काम करता है. iPhone, iPad और iPod touch के लिए मौजूद है.  


Signal App को Use कैसे करें 


1. सबसे पहले Playstore से Signal App Download कीजिये.

2. अपने मोबाइल मे Install होने के बाद इसे Open कीजिये.

3. Open करते ही आपको एक Privacy से रिलेटेड Message दिखाई देगा .
Continue पर क्लिक कर कीजिये.

4. इसके बाद Signal App आपसे contact, phone calls की permission मांगेगा. इसको आप कर allow दीजिये.

5. अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Signal App पर Register कर लेना है. 

6. Signal App पर Register करते समय आपको human verify के लिए Capcha Code Fill करना होगा जो Google का होगा.


7. आपको एक OTP भेजा जायेगा जिसमें 6 अकों का OTP डाल कर Verify कर लीजिये.

8. अब आपको Signal Application में अपना Profile Setup करना होगा.
जिसमे आपका नाम डाल कर Next पर Click कर दीजिये.

9. Signal App आपसे एक Pin Create करने के लिए कहेगा.
आप UPI पिन की तरह 4 Digit का पिन डाल दीजिये.

10. अब आप Signal App को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

 

और टेक न्यूज़ के लिए जुड़े रहे JagranTv के साथ 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept