ICC Latest Rankings: आईसीसी ने बुधवार (5 जुलाई) को नई रैकिंग जारी कर दी है। इस रैकिंग में टेस्ट के शीर्ष 10 बल्लेबाजों के नाम साझा किये गए है। जिसके अनुसार न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर केन विलियमसन एक स्थान के फायदे के साथ दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट कब्जा ने इस स्थान पर कब्जा जमाया हुआ था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के चलते जो रूट को रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा। रुट अब टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
टेस्ट के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी (4) ऑस्ट्रेलियाई टीम के है। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के 2 खिलाड़ी इस सूची में शामिल है। इसके अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और भारतीय टीम का 1-1 खिलाड़ी इस list में शामिल है। इस रैंकिंग में जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फायदा अगर हुआ है, तो वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ है। स्मिथ 4 स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर काबिज हो गए है।
टेस्ट के टॉप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ ऋषभ पंत इकलौते भारतीय बल्लेबाज है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है। रोहित (12वें), कोहली (14वें) और पुजारा (27वें) स्थान पर मौजूद है। किसी समय शीर्ष 10 में भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी थे, लेकिन लगातार फॉर्म में आई गिरावट के चलते इस लिस्ट में पंत इकलौते भारतीय खिलाड़ी है।
An entertaining #Ashes Test at Lord’s led to major changes at the top of the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Batting Rankings 👀#ICCRankings | Details 👇https://t.co/zI3BcvjVnJ
— ICC (@ICC) July 5, 2023
India Wins Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के जीत से संसद भी गूंज ...
IND vs NZ : भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर Chandigarh में जश्न, ...
IND vs NZ : ICC Champions Trophy पर भारत का कब्जा, दुबई में ...
IND VS NZ : भारत ने जीता तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत