ODI World Cup 2023: आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत की मेजबानी में खेले जाने इस आगामी वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले से 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत में ही क्रिकेट प्रेमियों को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। साल 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम बाजी मारने में सफल रही थी। हालांकि, इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। जिसके चलते भारत की पिचों पर दोनों ही टीमों के लिए अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखना बड़ा सवाल रहेगा।
2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल लॉन्चिंग इवेंट के दौरान भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे। इस बीच उन्होंने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नामों को लेकर भविष्यवाणी की है। सहवाग ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल किया है।
वीरू ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को इस लिस्ट में शामिल करने की वजह को स्पष्ट करते हुए कहा, ”ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि उनके खिलाड़ी मुश्किल से सीधे बल्ले से खेलते हैं। हमें ज्यादा अनऑर्थोडॉक्स शॉट्स, अनकंवेंशनल क्रिकेट देखते हैं। इन दोनों देशों के खिलाड़ी ऐसा करने में माहिर हैं।”
Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले Congress में बड़ा फेरबदल, यूपी से ...
ICC World Cup 2023 Points Table : जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम ...
ICC World Cup 2023 Points Table : पाकिस्तान की हार के बाद भारत ...
'बेहद शर्मनाक...' World Cup 2023 से बाहर होने के बाद Sehwag ने ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत