ICC Player of the month: बाबर आजम ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, जानिए किन खिलाड़ियों को दी मात

Publish Date: 11 Apr, 2022
ICC Player of the month: बाबर आजम ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, जानिए किन खिलाड़ियों को दी मात

ICC Player of the month: ICC ने मार्च महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Players of the Month for March 2022)  के विजेताका ऐलान कर दिया है। मेंस कैटेगरी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस खिताब को अपने नाम किया है जबकि वुमेंस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम किया है।

बाबर आजम बने प्लेयर ऑफ द मंथ

ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स ने इंग्लैंड की सोफी एक्सलेस्टन और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वाल्वार्ड्ट को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया है। वहीं बाबर आजम की बात करे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान कमिंस और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को पछाड़कर ये खिताब जीता है। बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। मार्च में खेली गई टेस्ट सीरीज में आजम ने 390 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में आजम ने कॉर्ड तोड़ 196 रन की पारी खेली थी।

मार्च में बाबर के शानदार प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, वोटिंग पैनल के सदस्य और वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरराष्ट्रीय डेरेन गंगा ने कहा, “बाबर ने यह पुरस्कार न केवल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बनाए गए रनों की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण जीता, बल्कि इसलिए भी कि उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। एक कप्तान के रूप में और 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के मेजबान के रूप में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज के रूप में उम्मीदों के बोझ को पूरा करने में सक्षम होना एक बड़ी उपलब्धि है।

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept