IN PICS Mukesh Ambanis Grandson: मुकेश अंबानी के परिवार में नए मेहमान का आगमन, देखें तस्वीरें

Publish Date: 11 Dec, 2020 |
 

IN PICS Mukesh Ambani’s Grandson: भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी आज दादा बन गए हैं। उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने आज (10 दिसंबर) सुबह 11 बजे बेटे को जन्म दिया है। बता दें इन दोनों की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी। आकाश और श्लोका के शादी के जश्न की देश-दुनिया में चर्चा रही थी।

घर में बेबी बॉय के आने से अंबानी परिवार बहुत खुश है। सोशल मीडिया पर  श्लोका और आकाश के फैन्स उनके माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें इन दोनों की शादी पिछले साल 2019, मार्च में हुई थी।

अंबानी फैमिली के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के दादा-दादी बन गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से श्लोका और आकाश आज एक बेटे के मम्मी-पापा बन गए हैं। वहीं, नीता और मुकेश पहली बार दादा-दादी बनने पर बेहद खुश हैं। उन्होंने बयान में आगे जानकारी दी कि धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेना अंबानी ने अपने पर-पोते का स्वागत धूमधाम से किया। मां और बच्चा दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं। बेबी बॉय के आगमन से अंबानी परिवार खुशियों से भर गया है।

श्लोका आकाश की स्कूल फ्रेंड रहीं हैं

आकाश और श्लोका स्कूल फ्रेंड थे। इन दोनों की ही स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में post graduation किया है। श्लोका बिजनेसलेडी होने के साथ एक सोशल वर्कर भी हैं। श्लोका ने 2015 में कनेक्ट फॉर नाम से एक एनजीओ की शुरुआत की थी। ये NGO जरूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और घर उपलब्ध कराता है।​​​​ 

स्विट्जरलैंड में हुआ था आकाश और श्लोका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

आकाश और श्लोका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में हुआ था। दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन तीन दिन तक चली थी। इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।

 

 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept