Khatron Ke Khiladi season 10 में कंटेस्टेंट्स अपने डर का सामना करते हुए एक से बढ़कर एक स्ंटट परफार्म कर रहे हैं। इसी स्टंट की टेंशन के बीच Gorilla और Karishma Tanna का रोमांस चेहरे पर हंसी बिखेर देता है। इसी के बीच आप वीडियो में देख सकते हैं कि भारती और हर्ष के रोमांटिक डेट के बीच में एक Gorilla औ जाता है जिसे देखकर भारती और हर्ष डर जाते हैं। हर्ष इतना डर जाते हैं कि वो वहां से भाग जाते हैं। इसके बाद वो Gorilla अंदर आता है। वो अंदर आके भारती के सामने बैठ जाता है। भारती उससे पूछती हैं की वो यहां क्यों आया है इसपर वो Karishma Tanna की फोटो दिखाता है। भारती कहती हैं कि कहीं तुम इसको तो नहीं पसंद करते। बस फिर क्या था Gorilla की तैयारी शुरु हो जाती है। आज आप इस episode में देखेंगे कि किस तरह Gorilla Karishma के साथ डेट पर जाने का सपने बुनता है और उसके इस सपने को साकार करने में मदद करती Bharti। Bharti Gorilla को डेट पर जाने पहले ब्यूटी सैलून ले जाती है और उसकी Grooming करती है। वो वहां Karishma से मिलने की तैयारी कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि Gorilla का pedicure हो रहा है। facial हो रहा है।