Khatron Ke Khiladi 10 में आज देखने को मिलेगा कि अपनी बातों से सबका मनोरंजन करने वाली Tejasswi Prakash को कैसे एक अजगर अपने जकड़ में ले लेता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Tejasswi Prakash कैसे सवाल कर रही हैं। इसपर बाकी कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन भी देखने को मिला। वो भी कह रहे हैं कि Tejasswi Prakash क्या बोल रही हैं। इसपर Rohit Shetty भी उन्हें कहते हैं। what’s your language….
अजगर के जकड़ में आते ही Tejasswi Prakash चिल्लाने लगती हैं और उनको अपनी मां याद आने लगती है। ऐसे हाल में Bharti Tejasswi से कहती हैं कि तुम जितना चिल्लाओगी अजगर उतना ही घुमेगा। साथ ही bharti Tejasswi Prakash को गाना गाने के लिए कहती हैं। bharti कहती हैं कि डोला रे डोला की जगह पोंछा रे पोंछा गाओ। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि Tejasswi Prakash काफी डरी हुई हैं। डर के मारे वो भी डोला रे डोला की जगह पोंछा रे पोंछा गाने लगती हैं।
Tejasswi Prakash को ऐसे हालत में गाते देख शो के होस्ट Rohit Shetty और बाकी कंटेस्टेंट्स भी खूब हंसते है। आगे और क्या होगा ये देखने के लिए देखें Khatron Ke Khiladi 10 आज रात 9 बजे Colors TV पर।