IND vs AUS 2nd ODI Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला में इंदौर दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है। मोहाली में हुआ पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाना है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या की वापसी होगी। वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज तैयारियों के लिहाज से अहम है।
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह आज के मुकाबले में मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। शार्दुल ने मोहाली वनडे में निराशानजक प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 78 रन खर्च किए थे और इस दौरान कोई विकेट भी नहीं ले पाए थे। वहीं अश्विन का टीम में वापसी से कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिया। ऐसे में उनकी जगह आज वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। आईए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
तारीख |
24 सितंबर 2023 |
समय |
दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) |
वेन्यू |
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर |
लाइव स्ट्रीमिंग |
जियो सिनेमा |
लाइव ब्रॉडकास्ट |
स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क |
भारत : शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जंपा।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत