IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद ही आसानी से 3.2 ओवर में 19 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने बेबस नजर आई। चाहे कप्तानी हो या बल्लेबाजी टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा। आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार के 3 बड़े कारण क्या रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार का सबसे बड़ा कारण रहा रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। उनका ये फैसला टीम इंडिया के हित में साबित नहीं हुआ। दरअसल, मैच से पहले ओवरकास्ट कंडीशन थी। इसका फायदा स्टार्क ने जमकर उठाया और टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया गया था। रोहित के इस फैसले के चलते टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और पहली पारी में सिर्फ 180 रन ही बना सके। इतना ही नहीं कप्तानी में भी रोहित कही से आक्रमक नजर नहीं आए।
एडिलेड टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वे लगातार ऑफ साइड पर गेंदबाजी करते रहे और विकेट के सामने गेंद डालने में असमर्थ नजर आए। इस रणनीति का खामियाजा भारतीय टीम को उठाना पड़ा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। भारतीय तेज गेंदबाज भी अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिंक बॉल का बेहतर उपयोग किया और भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की रणनीति भी सवालों के घेरे में है क्योंकि गेंदबाजों की प्लानिंग में कई खामियां नजर आईं।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को आगे बढ़ाने में सफल नहीं हुआ और न ही किसी भी जोड़ी ने मिलकर कोई बड़ी साझेदारी निभाई। इस कारण से भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत