IND vs AUS T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की इस जीत में रोहित शर्मा का अहम रोल रहा। इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली का भी एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। चलिए जानते हैं कौन सा है ये रिकॉर्ड?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मैच के दौरान 92 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके भी लगाए। इसी के साथ रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी के दौरान अपने नाम किया। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 4,165 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज था। कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 4,103 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टी20आई में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।
इसके अलावा रोहित इस पारी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बना गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की पारी खेलकर यह कमाल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज था जिन्होंने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए हैं।
92 रन – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (2024)
57 रन – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान (2021)
53 रन – रोहित शर्मा बनाम नीदरलैंड (2022)
52* रन – रोहित शर्मा बनाम आयरलैंड (2024)
45 रन – एमएस धोनी बनाम दक्षिण अफ्रीका (2007)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया और उनके द्वारा लाए जाने वाले खतरे को जानते हैं। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, हमें जो करना था, वह करते रहे। एक टीम के रूप में हमें अच्छा आत्मविश्वास मिला है। 200 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन जब आप यहां खेल रहे होते हैं, जहां हवा एक बड़ा कारण होती है, तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि हम परिस्थितियों के साथ वास्तव में अच्छी तरह से पेश आए और यह व्यक्तिगत रूप से अपना काम करने के बारे में भी था। यह सही समय पर विकेट लेने के बारे में था।”
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत