IND vs BAN 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 280 से जीत लिया। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया मंगलवार को कानपुर पहुंच गई। इस दौरान टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। लेकिन इस दौरान स्टार क्रिकेटर विराट कोहली थोड़े परेशान नजर आए। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली के एक हाथ में टैब और फोन था, जब उनका स्वागत किया गया, तो उन्हें फूल भी दिए गए, जिसके बाद उनके दोनो हाथ भर गए थे और इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने उनसे हाथ मिलने का प्रयास किया, लेकिन कोहली के दोनों हाथ भरे हुए थे, तो वह हाथ नहीं मिला पाए और उन्होंने कहा, सर दो ही हाथ हैं। इसके बाद कोहली वहां से चले गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोहली के बाद विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का स्वागत किया गया।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की बात करें तो, कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में फैंस को दूसरे टेस्ट में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे। फैंस को दोनों स्टार खिलाड़ियों से दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली का बल्ला नहीं चला। अब दूसरे टेस्ट में उनसे काफी उम्मीदें हैं। अगर दूसरे टेस्ट में कोहली 35 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। दरअसल, सचिन ने 623 पारियों में 27000 रन पूरे किए थे। वहीं कोहली 600 से कम पारियों में 27000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
IPL 2025 : कोहली-रोहित नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ...
Most Runs in IPL : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके नाम? टॉप-5 ...
Champions Trophy 2025 : चैंपियन बनते ही रोहित-कोहली ने मैदान पर खेला डांडिया, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत