India vs Bangladesh T20 Series : भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया कर दिया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों और कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। हालांकि, फिर एक बार ईशान किशन (Ishan Kishan) को नजरअंदाज किया गया है। आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है।
ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हालांकि, करीब एक साल से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। ईशान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच था। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले ईशान पिछले काफी समय से टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान का नहीं होना इस बात का संकेत देता है कि उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। लेकिन, यह पूरी तरह सच नहीं है। दरअसल, 1 से 5 अक्टूबर के बीच मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मैच खेला जाएगा। इस मैच में ईशान किशन को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल किया गया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में ईशान एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका पाएंगे।
ऐसे में ईशान किशन के लिए बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा लेना काफी मुश्किल हो सकता था, क्योंकि 5 अक्टूबर को ईरानी कप का मैच खत्म होगा और 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। यानी उनके पास किसी भी तरह का ब्रेक या तैयारी का समय नहीं होगा। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है और हम इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन कब टीम इंडिया में अपनी जगह वापस पाने में कामयाब होते हैं।
सूर्यकुमार यादव, (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसमन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
Champions Trophy 2025 : 5 भारतीय खिलाड़ी जिनका सपना टूटा, चैंपियंस ट्रॉफी के ...
IND vs AFG T20 Squad 2024 : भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, रोहित शर्मा ...
Asia Cup 2023, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी ...
Asia Cup 2023, IND vs PAK : ईशान-हार्दिक ने रचा इतिहास, PAK ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत