India vs England 3rd T20 Match Playing 11 Prediction : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। पहले दोनों ही मैचों में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और अब देखना ये है की तीसरे मैच में शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, ये फैसला अभी बाकी है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए टी20 मैचों में खिलाया जाएगा या नहीं। यह फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर लेंगे। शमी पिछली बार नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे, उसके बाद से वो किसी भी मैच में नहीं खेले हैं।
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी और टीम ने उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर सूर्यकुमार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। एक समय टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार अब पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं। पिछले 17 पारियों में उन्होंने औसतन 26.81 की दर से ही रन बनाए हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की एकदिवसीय टीम में भी जगह नहीं मिली और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी उनका बल्ला खामोश रहा। अब देखना होगा कि सूर्यकुमार इस खराब दौर से कैसे उबरते हैं और अपनी पुरानी लय में वापस आ पाते हैं या नहीं।
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड : बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत