IND vs ENG Live Streaming : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाना है। सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम हो गया है। अगर भारत यह मैच हारता है, तो सीरीज भारत के हाथों से निकल जाएगी। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की भारत की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि चौथा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा इसके साथ ही यह मुकाबला टीव पर आप कैसे देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। साथ ही टॉस 3 बजे होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला चौथे टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मुकाबले को आप अपने स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी। मैच से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप जागरण टीवी पढ़ सकते हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुए या चोटिल खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में चार नाम शामिल हैं: ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप। इनमें से ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी तीनों खिलाड़ियों का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना लगभग तय नहीं है। नीतीश रेड्डी तो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। बात करें ऋषभ पंत की, तो उनकी उपलब्धता को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।
IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग ...
IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन बनाने वाले और ...
IND vs ENG : क्या तीसरे मैच में बारिश डालेगी खलल, जानें लॉर्ड्स ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत