IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा। इस समय इंग्लैंड सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है, जिससे भारतीय टीम पर काफी दबाव है। लॉर्ड्स में 22 रनों की हार के बाद, टीम इंडिया की पूरी कोशिश अब सीरीज में वापसी करने की होगी। यह मुकाबला भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हार का सीधा मतलब सीरीज गंवाना होगा।
ऐसे में, सभी की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करती है। हालांकि पहले तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट की स्थिति काफी अलग है। इसकी मुख्य वजह यह है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी या तो चोटिल हैं या फिर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
सबसे पहले उन खिलाड़ियों की बात करते हैं जो चोटिल हैं या मैनचेस्टर टेस्ट/सीरीज से बाहर हो चुके हैं। चोटिल खिलाड़ियों की सूची में चार नाम शामिल हैं: ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप। इन चार खिलाड़ियों में से, ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी तीनों का मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रहना लगभग तय है। नीतीश रेड्डी तो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। रही बात ऋषभ पंत की, तो उनकी उपलब्धता को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
ऋषभ पंत अगर फिट हो जाते हैं तो उनका मैनचेस्टर टेस्ट तय हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो, उनकी जगह ध्रुव जुरैल को जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का खेलना तय दिख रहा है। चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 486 रन और 79 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। इनके अलावा, आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोज/प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND vs ENG : जितेश शर्मा की लॉर्ड्स एंट्री में मुश्किल, दिनेश ...
IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन बनाने वाले और ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत