IND vs ENG Playing 11 : टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। अगस्त के बाद भारतीय टीम पहली बार वनडे मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्रमुख खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे टीम में भारत का टॉप ऑर्डर पहले से ही फिक्स है। युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म में लौटने का कोहली के पास अच्छा मौका है। आइए जानते हैं सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर उनकी पहली पसंद होने वाले हैं। हालांकि, ऋषभ पंत टीम में हैं, लेकिन प्लेइंग में उन्हें जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भी शायद पहले मैच में मौका ना मिले। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी पर रहेगी, और हार्दिक पांड्या भी उनका साथ देंगे। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, जिन्होंने टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत