IND vs ENG : रवींद्र जडेजा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है। फील्डिंग में भी उनका कोई मुकाबला नहीं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है और उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। इस सीरीज में उन्होंने लगातार अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ा है, जो एक असाधारण उपलब्धि है। इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 65 रन बनाते ही एक नया कीर्तिमान स्थापि कर दिया। इस पारी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हुए जडेजा पहले ही 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दोहरे प्रदर्शन के साथ, जडेजा अब पहले ऐसे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं जिन्होंने किसी एक विदेशी देश (इंग्लैंड) में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन और 30 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले, किसी भी भारतीय ऑलराउंडर ने विदेशी सरजमीं पर यह असाधारण उपलब्धि हासिल नहीं की थी, जो जडेजा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन को दर्शाता है।
रवींद्र जडेजा का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में लगातार आग उगल रहा है। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक (89 और 69 रन) जड़े थे। तीसरे टेस्ट में भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा, जहां उन्होंने 72 और 61 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में भले ही वे 20 रन बना पाए, लेकिन दूसरी पारी में 65 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इस सीरीज में अब तक वह कुल 411 रन बना चुके हैं, जिससे उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का एक अलग ही प्रभाव छोड़ा है। जडेजा का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ है। आपको बता दें कि जडेजा ने भारत के लिए 2012 में डेब्यू किया था। जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 84 टेस्ट मैचों में 3781 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 27 अर्धशतक शामिल है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत