Team India New Test Captain : अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले हिटमैन ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब देखना ये है कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन होगा? टेस्ट टीम में भारतीय टीम का कप्तान बनने के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगी है। इसी बीच भारतीय टीम के नए कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित शर्मा ने अचानक संन्यास ले लिया, इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन होगा। अब बीसीसीआई को नया कप्तान ढूंढना पड़ेगा। क्रिकबज की मानें तो 23 मई को नए कैप्टन का नाम सामने आ जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी है। आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैच खेलेगी। तो मतलब, इंग्लैंड के दौरे से पहले ही हमें नया टेस्ट कप्तान मिल जाएगा। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
खबरों की मानें तो रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बन सकते हैं और इस दौड़ में वे सबसे आगे बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह अपनी चोटों की समस्या के चलते कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट से बाहर रहे हैं, जिससे उनकी कप्तानी की दावेदारी कमजोर पड़ती दिख रही है। गिल लगातार भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेल रहे हैं, जिसके चलते कप्तान बनने की रेस में उनका नाम सबसे ऊपर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं और उन्होंने बीसीसीआई से इस बारे में चर्चा भी की है। हालांकि, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने उनसे थोड़ा रुककर सोचने का आग्रह किया है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत