IND vs ENG Semi Final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 27 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। जून के पूरे महीने यहां बारिश का मौसम रहा है। ऐसे में मैच वाले दिन भी बारिश होने के काफी आसार नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि अगर भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो किस टीम को फायदा होगा।
एक्यूवेदर के अनुसार, भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दिन यानी 27 जून को बादल छाए रहेंगे और सुबह 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। वहीं, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मैच वाले दिन बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। ऐसे में बारिश के कारण मैच रद्द भी किया जा सकता है। बारिश के कारण अगर भारत और इंग्लैंड का मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। नियम के अनुसार, बारिश के चलते मैच नहीं खेला जाता है तो सुपर-8 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी। टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि इंग्लैंड दूसरे नंबर पर। इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है।
आपको बता दें कि आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिजर्व डे होता है। अगर बारिश के कारण मैच एक दिन नहीं हो पाया तो वह अगले दिन खेला जाता है। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। दरअसल, दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में एक दिन का ही गैप है। इसी वजह से रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि, पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है।
नॉकआउट मैच में टीम इंडिया फिर एक बार रोहित शर्मा की अगुवाई में जोस बटलर की टीम का सामना करेगी। टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 23 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों का चार बार भिड़ंत हुई है। दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत