IND vs ENG : आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल के लिए ये दौरा दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। अभी तक इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं इसक अपडेट के बारे में…
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन मई के दूसरे हफ्ते में किया जा सकता है। वहीं, टीम इंडिया जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। सीनियर टीम से पहले, इंडिया ए टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी और उसका मुकाबला इंग्लैंड लायंस से होगा। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इंडिया ए की टीम 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है।
रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट यह है कि वह सभी पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। इंडियन एक्सप्रेस के एक सूत्र के अनुसार, टीम प्रबंधन ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहता है जो सभी पांच टेस्ट के लिए उपलब्ध रहे। सूत्र ने बताया कि बुमराह के सभी मैच खेलने की संभावना नहीं है, और हर मैच के लिए अलग उपकप्तान नियुक्त करना सही नहीं होगा। इसलिए, एक ऐसे कप्तान और उपकप्तान की तलाश है जो पूरे टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व कर सकें, जिसके चलते बुमराह उपकप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हैं।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत