IND vs HK Asia Cup: हॉन्गकॉन्ग (Hongkong) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने 40 रनों से जीत दर्ज कर की। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 में भी प्रवेश कर लिया। जिससे टीम इंडिया को और बल मिलेगा। दोनों टीमों के बीच हुआ यह मैच बेहद ही खास था, क्योंकि एशिया कप में ऐसा पहली बार था जब T20 फॉर्मेट में दोनों टीमें आमने-सामने थी।
वहीं, Hongkong के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को खेलने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर हॉन्गकॉन्ग के सामने रखा। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम 5 विकेट के नुकसान पर महज 152 रन ही बना सकी और इस प्रकार भारत टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब हो सका।
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेली। तो दूसरी तरफ विराट कोहली भी फॉर्म में नजर आए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 26 गेंदों में 68 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौंके जड़े। तो पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 44 गेंदों में 59 रनों की बहुत महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 190 पार पहुंचाने में मदद की।
हालांकि, दूसरी पारी में हॉन्गकॉन्ग की तरफ से शुरुआती पारी में बाबर हयात ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और वे इंडिया के गेंदबाजों पर भारी पड़ते दिखे। लेकिन जडेजा की गेंद पर हयात एक गलत शॉट खेल बैठे और आवेश खान के हाथों कैच आउट होते हुए उन्होंने अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया। जिसके बाद Hongkong की टीम के लिए इस मैच में वापिसी करना मुश्किल हो गया।
Mother’s Day 2025: Ritu Rathee To Shivani Kapila, Most Popular Mom Influencers on Social Media ...
Operation Sindoor Update: कई शहरों की उड़ानें बंद, यहां जानें Airlines Advisory ...
Operation Sindoor' कर रहा Trend, CM Yogi और Lalu ने भी किया Post ...
Operation Sindoor Update : LoC पर Pakistan की फायरिंग, 7 लोगों की मौत ...