IND VS NZ : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया ने अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवा दी है। न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये सीरीज काफी ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार भारत को उसके घर में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। न्यूजीलैंड की टीम साल 1995 से भारत का दौरा करती आ रही है लेकिन सीरीज जीतने के लिए उसे 2024 तक का इंतजार करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने लगातार दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज में मिली इस हार के बाद भारत का अपने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का क्रम भी टूट गया है। सीरीज के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर आलोचना की जा रही है। आइए जानते हैं इस सीरीज टीम इंडिया के हार के 3 बड़े कारण क्या रहे।
टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज, विराट कोहली और रोहित शर्मा, पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ने सीरीज में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पुणे टेस्ट में दोनों ने एक बार फिर निराश किया। रोहित शर्मा दोनों पारियों में क्रमशः 0 और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि विराट कोहली 1 और 17 रन ही बना पाए। विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजों के सामने दोनों बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। सीरीज में टीम इंडिया को मिली हार का एक दोनों खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन भी रहा है। रोहित पिछले 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ 14 की औसत से 104 रन ही बना पाए हैं। वहीं, विराट का हाल भी कुछ खास बेहतर नहीं है। पिछले 8 टेस्ट पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 6, 17, 47, 29, 0, 70, 1 और 17 रन रहे हैं।
पुणे टेस्ट में स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच तैयार की गई थी। ऐसे में भारतीय टीम को उम्मीद थी कि घरेलू हालात में वे आसानी से न्यूजीलैंड को मात दे देंगे। लेकिन मैच के हालात कुछ और ही रहे। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। भारतीय बल्लेबाज सैंटनर की स्पिन को समझने में नाकाम रहे और लगातार विकेट गंवाते रहे। पहली पारी में सैंटनर ने 7 विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 से अधिक विकेट लिए। उनकी स्पिन गेंदों को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ।
पुणे टेस्ट में भारतीय टीम की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण मध्यक्रम का बुरा प्रदर्शन रहा। जहां एक ओर न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, वहीं दूसरी ओर हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाज भी रन बनाने में नाकाम रहे। सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जब टीम को मध्यक्रम से रनों की सख्त जरूरत थी, तब ये खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। एक के बाद एक बल्लेबाज क्रीज पर आते गए और जल्दी आउट हो जाते गए। मध्यक्रम की इस कमजोरी के कारण भारतीय टीम दबाव में आ गई और मैच पर अपना नियंत्रण खो बैठी।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत