IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में फिर एक बार अंपायरिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बार मामला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के विकेट का है। दरअसल, एजाज पटेल की गेंद पर कोहली को LBW आउट करार दिया गया। इसके बाद विराट ने DRS लिया, पर फैसला उनके पक्ष में नहीं हुआ। इससे विराट काफी निराश नजर आ रहे थे और उन्होंने गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Ek do ek do UMPIRE KO FEK DO!
Wankhede has gone wild after Kohli has got out 💔💔💔
Watch the entire reaction here...#INDvsNZ pic.twitter.com/8AfEbnnEcD
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज और पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट इस मैच से मैदान में वापसी कर रहे थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि विराट के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिलेगी, लेकिन विराट बिना खाता खोले ही आउट हो गए। बिना रन बनाए ही विराट अपना विकेट खो बैठे। पटेल। एजाज ने अपनी एक बॉल पर कोहली के खिलाफ LBW की अपील की। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।
Not out proof 😞..poor umpiring#ViratKohli #IndvsNZtest pic.twitter.com/6AvKgxOCnB
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन शेन वार्न ने आउट होने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विराट कोहली को पहली पारी में आउट नहीं होना चाहिए था।ट्विटर पर वार्न ने कहा, "यह बस है - नॉट आउट !!!!! हम अक्सर प्रौद्योगिकी और उसके उपयोग/सटीकता पर चर्चा करते हैं। मुख्य समस्या प्रौद्योगिकी की व्याख्या है। यहाँ गेंद का एक आदर्श उदाहरण है जो स्पष्ट रूप से पहले बल्ले के किनारे से टकराती है।” बता दें कि मयंक अग्रवाल ने टेस्ट में अपना चौथा शतक बनाते हुए एक उत्तम दर्जे का शतक बनाया। दिन का खेल समाप्त होते ही वह नाबाद 120 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा के समर्थन में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत