IND vs NZ: जीरो पर आउट होने पर विराट को आया गुस्सा, बाउंड्री लाइन दे मारा बैट

Publish Date: 04 Dec, 2021
IND vs NZ:  जीरो पर आउट होने पर विराट को आया गुस्सा, बाउंड्री लाइन दे मारा बैट

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड सीरीज  में फिर एक बार अंपायरिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बार मामला टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के विकेट का है। दरअसल, एजाज पटेल की गेंद पर कोहली को LBW आउट करार दिया गया। इसके बाद विराट ने DRS लिया, पर फैसला उनके पक्ष में नहीं हुआ। इससे विराट काफी निराश नजर आ रहे थे और उन्होंने गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

विराट को गुस्सा क्यों आया?

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज और पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट इस मैच से मैदान में वापसी कर रहे थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि विराट के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिलेगी, लेकिन विराट बिना खाता खोले ही आउट हो गए। बिना रन बनाए ही विराट अपना विकेट खो बैठे। पटेल। एजाज ने अपनी एक बॉल पर कोहली के खिलाफ LBW की अपील की। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।

विराट कोहली थे नॉट आउट : शेन वार्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन शेन वार्न ने आउट होने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विराट कोहली को पहली पारी में आउट नहीं होना चाहिए था।ट्विटर पर वार्न ने कहा, "यह बस है - नॉट आउट !!!!! हम अक्सर प्रौद्योगिकी और उसके उपयोग/सटीकता पर चर्चा करते हैं। मुख्य समस्या प्रौद्योगिकी की व्याख्या है। यहाँ गेंद का एक आदर्श उदाहरण है जो स्पष्ट रूप से पहले बल्ले के किनारे से टकराती है।बता दें कि मयंक अग्रवाल ने टेस्ट में अपना चौथा शतक बनाते हुए एक उत्तम दर्जे का शतक बनाया। दिन का खेल समाप्त होते ही वह नाबाद 120 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा के समर्थन में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept