Rohit Sharma Records : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा। एक ओर जहां कोहली ने शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद में 20 रन की पारी खेली। रोहित भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में…
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है। उन्होंने न केवल अपने वनडे करियर में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे किए, बल्कि ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए। रोहित ने यह उपलब्धि सिर्फ 181 पारियों में हासिल की, जो कि एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 9000 वनडे रन बनाने के लिए 197 पारियां खेली थीं, जबकि सौरव गांगुली ने 231 पारियां खेली थीं। इसके अलावा, क्रिस गेल ने 246 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
हाल में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपने पिछले मैच के दौरान वनडे में 11,000 रन पूरे किए थे। वह यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 10वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए है। रोहित से पहले भारतीय टीम के लिए वनडे में 11,000 रन सिर्फ सिर्फ तेंदुलकर (18,426), कोहली और सौरव गांगुली (11,221) ने ही पूरे किए हैं लेकिन रोहित सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 43वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद पर 56 शानदार पारी खेली। इसके साथ ही शुभमन गिल ने भी 52 गेंद पर 46 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
IPL 2025 : कोहली-रोहित नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ...
Most Runs in IPL : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके नाम? टॉप-5 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत