IND vs SL T20 : भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से जीत लिया है। पल्लेकल में खेला गया आखिरी टी20 मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम को 3 रन का टारगेट मिला, जिसे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ सूर्यकुमार की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है। इतना ही नहीं इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने शायद ही पहले देखा हो। मैच के आखिरी ओवर में कप्तान सूर्यकुमार ओवर डालने आए। इस दौरान उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कभी विकेट नहीं लिया था। इसके साथ ही उनकी कप्तानी की भी जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने 19वें ओवर में रिंकू सिंह को ओवर करने के लिए भेजा । उनका यह फैसला सही साबित हुआ और रिंकू सिंह ने कुसल परेरा और रमेश मेंडिस का विकेट चटकाया। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते श्रीलंका की टीम आखिरी 5 ओवर में 30 रन भी नहीं बना सकी। आइए जानते हैं उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो इस जीत के असली हीरो रहे।
कप्तान सूर्यकुमार आखिरी मुकाबले में बल्लेबाजी में फेल रहे। उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ 8 ही रन बनाए। लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में अहम योगदान दिया। उन्होंने आखिरी ओवर खुद करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। श्रीलंका को 20वें ओवर में जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, लेकिन सूर्या ने 5 रन ही दिए। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट भी लिए। इतना ही नहीं जब सुपर ओवर में भारत को 3 रन का टारगेट मिला, तो सूर्यकुमार खुद मैदान में उतरे और पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत को मैच जीता दिया।
आखिरी 2 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार ने सभी को हैरान करते हुए 19वां ओवर रिंकू सिंह से करवाने का फैसला किया। रिंकू ने गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 ही रन दिए और 2 विकेट अपने नाम कर लिए। उनकी इस गेंदबाजी के चलते ही मुकाबला सुपर ओवर में गया।
वाशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 गेंदों में 25 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इसके अलावा सुंदर ने 4 ओवर में 5.8 की इकॉनमी से 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं सुपर ओवर में भी उन्होंने 2 विकेट लिए। इसी के चलते श्रीलंका टीम सुपर ओवर में 2 रन ही बना सकी।
लगातार विकेट खो रही टीम इंडिया को अंत में रियान पराग का सहारा मिला। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तेजी से टीम के लिए रन बनाए। पराग ने 144.44 की स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों पर 26 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के भी लगाए।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत