IND vs SL : टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में आराम दिया गया है लेकिन वे वनडे टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले कुलदीप मध्य प्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इससे जुड़ी वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुलदीप धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि बागेश्वर धाम में 18 से 22 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया था। इस खास मौके पर कुलदीप अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप सिक्योरिटी के साथ बागेश्वर धाम पहुंचते हैं और मंच पर जाते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर छूते हैं। इसके बाद वह कुछ देर उनके पास बैठते हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब कुलदीप बागेश्वर धाम पहुंचे हों। वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। कुलदीप पहले बता चुके हैं कि वे और उनका परिवार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री में काफी आस्था रखता है और वे लगातार वहां आते रहते हैं।
पिछले एक साल में कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और विश्व क्रिकेट के बड़े स्पिन गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। उन्होंने एशिया कप 2023, वनडे विश्व कप 2023, वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 फाइनल में भी वह अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, हर्षित राणा।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत