Ind vs WI 2nd ODI: India ने Westindies को हराकर बनाया World Record, 2-0 की बढ़त के साथ जीती ODI Series

Publish Date: 10 Feb, 2022
Ind vs WI 2nd ODI: India ने Westindies को हराकर बनाया World Record, 2-0 की बढ़त के साथ जीती ODI Series

India vs West Indies : Rohit Sharma की कप्तानी में पहली वन-डे सीरीज जीत, प्रसिद्ध कृष्णा बने दूसरे मैच के हीरो, लिए 4 विकेट

Ind vs WI 2nd ODI: India vs Westindies के बीच 3 मैच की सीरीज में 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था।भारत ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 44 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज को 45.1 ओवर में 193 पर ढेर कर दिया और 44 रन के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली। प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके जिसमें 3 मेडन भी शामिल थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में यह पहली वनडे सीरीज जीत है। वहीं भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीत है। भारत मे इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 सीरीज जीती थी।

West Indies के खिलाफ India की Record जीत:

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत। 2007 के बाद से भारत WI से कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। इसके साथ ही टीम इंडिया किसी देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाला पाकिस्तान के बाद संयुक्त रूप से दूसरा देश बन गया है। पाक ने जिंबाब्वे के खिलाफ 1996 से 2021 के बीच लगातार 11 सीरीज जीती है।

West Indies की धीमी रही शुरुआत:

जीत के लिए 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। उसने 32 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा जैसे ही गेंदबाजी करने आए और उन्होंने कहर परपाते हुए जल्दी-जल्दी ब्रेंडन किंग(18) और डैरेन ब्रावो(1) को चलता कर दिया। दोनों विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए।दो विकेट गिरने के बाद शामराह ब्रूक्स और शाई होप ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने होप को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। होप ने 54 गेंद में 27 रन बनाए। इसके बाद शामराह ब्रूक्स ने एक छोर थामे रखा और दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कप्तान पूरन(9) और जेसन होल्डर(2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 76 के स्कोर पर आधी कैरेबियाई टीम पवेलियन लौट गई।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept