Ind vs WI 2nd ODI: India vs Westindies के बीच 3 मैच की सीरीज में 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था।भारत ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 44 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज को 45.1 ओवर में 193 पर ढेर कर दिया और 44 रन के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली। प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके जिसमें 3 मेडन भी शामिल थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में यह पहली वनडे सीरीज जीत है। वहीं भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीत है। भारत मे इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 सीरीज जीती थी।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत। 2007 के बाद से भारत WI से कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। इसके साथ ही टीम इंडिया किसी देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाला पाकिस्तान के बाद संयुक्त रूप से दूसरा देश बन गया है। पाक ने जिंबाब्वे के खिलाफ 1996 से 2021 के बीच लगातार 11 सीरीज जीती है।
जीत के लिए 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। उसने 32 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा जैसे ही गेंदबाजी करने आए और उन्होंने कहर परपाते हुए जल्दी-जल्दी ब्रेंडन किंग(18) और डैरेन ब्रावो(1) को चलता कर दिया। दोनों विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए।दो विकेट गिरने के बाद शामराह ब्रूक्स और शाई होप ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने होप को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। होप ने 54 गेंद में 27 रन बनाए। इसके बाद शामराह ब्रूक्स ने एक छोर थामे रखा और दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कप्तान पूरन(9) और जेसन होल्डर(2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 76 के स्कोर पर आधी कैरेबियाई टीम पवेलियन लौट गई।
Ramesh Shinde Podcast : क्या है हिन्दू-मुसलमानों का बड़ा Agenda? ...
Weather Update: Widespread Rain Expected in Delhi, Uttar Pradesh, And Bihar, IMD Issues Alert ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत