India vs Zimbabwe Series : भारत ने साउथ अफ्रीका को हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का सामना करना है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 6 जुलाई से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में नए और युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। बीसीसीआई वर्ल्ड कप खेलने गए खिलाड़ियों में से कुछ ही खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के लिए चुना है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और रियान पराग भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को भी इस सीरीज से डेब्यू करना था लेकिन वह चोट लगाने के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शिवम दुबे का मौका दिया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते अब इन्हें इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। आईए जानते हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल में कैसा रिकॉर्ड रहा है।
रियान पराग को भारतीय टीम के लिए चुना गया है। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलते हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला। उन्होंने टूर्नामेंट के 16 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल है। उनका आईपीएल में उच्चतम स्कोर 84* रन रहा है। वे पिछले सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है और अब वह अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अभिषेक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2024 में अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेले। वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 32.26 की औसत से 484 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 75* रन रहा है। अभिषेक ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए टीम को फाइनल में तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था। अभिषेक फिर एक बार अपने प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहराना चाहेंगे।
तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे घरेलू मैचों में मुंबई के लिए खेलते हैं। पिछले रणजी सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। तुषार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। वह कई बार अपने दम पर टीम को मैच जीता चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 13 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के चलते उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे
भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला मुकाबला - 06 जुलाई, शनिवार- हरारे में
भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरा मुकाबला - 07 जुलाई, रविवार- हरारे में
भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा मुकाबला - 10 जुलाई, बुधवार- हरारे में
भारत बनाम जिम्बाब्वे चौथा मुकाबला - 13 जुलाई, शनिवार-हरारे में
भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां मुकाबला - 14 जुलाई, रविवार- हरारे में
Weather Update: Heavy Rain Lashes Delhi-NCR and Madhya Pradesh, Causes Massive Disruption ...
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत