India Bike Week: बाइक्स, म्यूजिक, फूड और बीच का एक साथ मजा मिल जाए और वह भी किसी वीकेंड पर तो उससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। ये सब कुछ हमें मिला 6 और 7 नवंबर को गोवा में आयोजित हुए India Bike Week 2019 में, जहां बेहतर स्टंट के साथ भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकिल्स पेश हुईं और साथ ही एक नए स्वीडिश प्रीमियम ब्रांड की एंट्री भी हुई। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उन टॉप बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी चर्चा इंडिया बाइक वीक के बाद से पूरे देशभर में हो रही है।
KTM India ने इंडिया बाइक वीक 2019 में अपनी बहुप्रतिक्षित 390 एडवेंचर को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें समान KTM Duke वाला 373 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 390 ड्यूक वाली समान पावर देता है और यह BS6 मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 9,000 rpm पर 43 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है और इसमें कंपनी स्लिपर क्लच ऑफर कर रही है। फ्यूल टैंक क्षमता की बात करें तो इसमें 14.5 लीटर का टैंक दिया गया है। इसका वजन 162 kg है, जो कि KTM 390 ड्यूक से करीब 13 किलोग्राम भारी है। 390 एडवेंचर में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें अप/डाउन क्विकशिफ्टर भी स्टैंडर्ड दिया गया है। बाइक के फ्रंट में 19 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील दिए गए हैं। मगर इसमें कंपनी ने स्पोक व्हील न देकर एलॉय व्हील ही दिए हैं। इसके साथ ही इसमें Metzeler टूरेंस टायर्स और 855 mm की सीट हाईट दी है। सबसे खास बात 390 एडवेंचर का ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm का है और इसमें काफी सारे ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स दिए हैं जो कि आपको बड़ी बाइक्स में देखने को मिलते हैं। भारतीय बाजार में कंपनी इसे जनवरी महीने में लॉन्च करेगी।