World Championship of Legends 2024 : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में 13 जुलाई को खेला गया। युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम के लिए शोएब मलिक ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए कामरान अकमल 19 गेंद में 24 रन और मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन की पारी खेली। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में दो खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम रहा। आइए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में…
बल्लेबाजी में अंबाती रायडू और यूसुफ पठान ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और इसी के चलते भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम से मिले टार्गेट 157 रन को पूरा कर सकी। हालांकि, जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना सस्ते में आउट हो गए लेकिन अंबाती रायडू ने पारी को संभाला और 30 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की शानदार पारी खेली। रायडू जब आउट हुए तो कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि पाकिस्तान दोबारा से मैच में वापसी कर रही है लेकिन लेकिन यूसुफ पठान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यूसुफ पठान ने आखिरी के ओवर्स तूफानी पारी खेली और भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 16 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन की विस्फोटक खेली। भारतीय टीम की इस जीत में अंबाती रायडू और यूसुफ पठान का काफी अहम योगदान रहा।Ambati Rayudu smashed 50 (30) in the WCL Final against Pakistan. pic.twitter.com/nLMfmTsCEx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 13, 2024
India Champions beats Pakistan Champions by 5 wickets🏏🔥
— Sumit Kapoor (@moneygurusumit) July 13, 2024
What a great Game Yusuf Pathan , Irfan Pathan, Yuvraj Singh and the team👏👏
pic.twitter.com/OmGH6lUHyA
मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छोटे भाई इरफान पठान अपने बड़े भाई यूसुफ पठान की बल्लेबाजी से काफी खुश थे। वीडियो में जैसे ही यूसुफ तूफानी छक्का लगाते ही इरफान पठान खुशी के मारे उछल पड़े। इस दौरान जोश से हुंकार भरते हुए देखा गया। इस दौरान भी आगे बढ़ते हैं और उन्होंने भी पठान के साथ यूसुफ के छक्के का खूब लुत्फ उठाया।
World Press Freedom Day 2025: कब मनाया जाता है प्रेस स्वतंत्रता दिवस, जानें ...
World Press Freedom Day 2025: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पढ़े पत्रकार के ...
World Press Freedom Day 2025: Scoop To Bhakshak Gripping Journo Dramas On OTT That Take ...
May 2025 Event Calendar: जानें मई 2025 में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और महत्वपूर्ण दिनों ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत